Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने चिन्हित अपराधों को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की करी अध्यक्षता

-संगीन अपराधों की पहचान कर आरोपी व्यक्तियों की सजा को सुनिश्चित करने के लिए त्वरित और उचित कार्रवाही सुनिश्चित करना बैठक का उद्देश्य

For Detailed News


पंचकूला, 9 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि जिला में दर्ज संगीन अपराधों की जांच पड़ताल में तेजी लाई जायें व अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाये ताकि समाज में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।


उपायुक्त आज अपने कार्यालय में चिन्हित अपराधों को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त ने पोक्सो एक्ट, आई.टी. एक्ट, आर्मस एक्ट तथा भारतीय दण्ड संहिता की अन्य धाराओं के तहत दर्ज विभिन्न संगीन अपराधिक मामलों की समीक्षा की।


उपायुक्त ने कहा कि चिन्हित अपराधों को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति का उद्देश्य गंभीर और सनसनीखेज अपराधों की पहचान कर एक संस्थागत तंत्र के माध्यम से आरोपी व्यक्तियों की सजा को सुनिश्चित करने के लिए त्वरित और उचित कार्रवाही सुनिश्चित करना है।

https://propertyliquid.com/


बैठक में अवगत करवाया गया कि अधिकतर मामले अभियोजन चरण में हैं और न्यायालय के माध्यम इन मामलों विशेषकर पोक्सो एक्ट से संबंधित मामलों के त्वरित निपटान के लिये प्रयास किये जा रहे हैं।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन संगीन अपराधिक मामलों में आरोप तय हो चुके है, ऐसे मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के लिये न्यायालय से अनुरोध किया जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किये गये मामलों में पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिये ताकि अपराध करने वालों तक एक कड़ा संदेश पहुंचे। उन्होंने कहा कि अभियोजन निदेशालय हरियाणा पंचकूला द्वारा चिन्हित अपराधों के संबंध में मानक संचालन प्रणाली (एसओपी) जारी किये गये है। उन्होंने निर्देश दिये कि इन एसओपी से चिन्हित अपराधों को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सभी सदस्यों को अवगत करवाया जाये ताकि इन दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जा सके।


इस अवसर पर सेंट्रल जेल अंबाला के अधीक्षक लखबीर सिंह बराड़, जिला न्यायवादी पंकज गर्ग तथा एसीपी राजकुमार भी उपस्थित थे।