Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने स्वामित्व योजना को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-योजना के तहत कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश

For Detailed News

पंचकूला, 4 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला के ग्रामीण क्षेत्र को लाल डोरा मुक्त करने के लिए चलाई जा रही स्वामित्व योजना को लेकर राजस्व एवं विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।


उपायुक्त ने कहा कि स्वामित्व योजना हरियाणा सरकार की एक महत्वकांशी योजना है और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं इसकी माॅनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजना के तहत आवश्यक कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिये ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द प्रोपर्टी कार्ड वितरित किए जा सकें।


बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर गोयल ने बताया कि जिला के 143 गांवों को लाल डोरा मुक्त करने का प्रथम चरण का कार्य पूरा किया जा चुका है। उन्होंने उपायुक्त को सभी अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया कि दूसरे चरण के शेष बचे कार्य को भी जल्द ही संबंधित अधिकारियों के माध्यम से पूरा कर लिया जाएगा।


उपायुक्त ने कहा कि लाल डोरा मुक्त कार्य पूरा होने के बाद ग्रामीणों को संपत्ति का स्वामित्व हक मिल जाएगा। स्वामित्व हक मिलने के बाद ग्रामीणों को सरकार की ओर से प्रोपर्टी कार्ड वितरित कर दिये जाएंगे, जिससे जमीन और प्रोपर्टी से संबंधित विवाद समाप्त होंगे।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुकत आयूष सिन्हा, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर मार्टिना महाजन, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, रायपुररानी परमनंदन, तहसीलदार रायपुररानी विरेन्द्र गिल, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।