भारत का युवा अपने चरित्र बल और संकल्प शक्ति से विकसित भारत का निर्माण करेगा: प्रो बृज किशोर कुठियाला

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने वाल्मिकी मंदिर, राजीव कालोनी में बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड का किया शुभारंभ

-1 मार्च तक चलने वाले इस अभियान में पंचकूला के 0-5 वर्ष तक के 69603 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक-उपायुक्त

-नज़दीकी बूथ पर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं-उपायुक्त

– पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 2770 टीम सदस्यों की लगाई गई है डयूटी

For Detailed News

पंचकूला, 27 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज वाल्मिकी मंदिर, राजीव कालोनी में 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर पंचकूला में पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार और डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ. मीनू सासन भी उपस्थित थे। राजीव कालोनी में 0-5 वर्ष आयु के 1262 बच्चे हैं और इन्हें पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 10 बूथ स्थापित किए गए हैं।

नज़दीकी बूथ पर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाए

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना आवश्यक है ताकि बच्चे इस भयानक बीमारी से बचे रहे। उन्होंने कहा कि आज से शुरू हुए इस अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के साथ-साथ झुग्गी-झोपड़ियों, ईंट-भट्ठों, पोल्ट्री फार्मस, क्रैशर जोन व फैक्ट्री के आस-पास रहने वाले बच्चों को भी कवर किया जायेगा ताकि 0-5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि हांलांकि डब्ल्यूएचओ द्वारा वर्ष 2014 में भारत को पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित किया जा चुका है परंतु फिर भी भविष्य में इस बीमारी से बच्चा पीड़ित न हो इसके लिए उन्हें पोलियो की खुराक पिलाना आवश्यक है। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि वे नज़दीकी बूथ पर जाकर अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं और इस अभियान को सफल बनाएं।

जिला में 0-5 वर्ष तक के कुल 69603 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

उन्होंने बताया कि 1 मार्च तक चलने वाले इस पल्स पोलियो राउंड में जिला में 0-5 वर्ष तक के कुल 69603 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 463 बूथ स्थापित किए गए हैं और इन पर 1292 टीम सदस्यों की डियूटी लगाई गई है। इसके अलावा घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 631 टीमें गठित की गई हैं जिसमें 1370 सदस्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हाई रिस्क एरिया जैसे-झुग्गी-झोपड़ियों, ईंट-भट्ठों, पोल्ट्री फार्मस, क्रैशर जोन व फैक्ट्री के आस-पास रहने वाले बच्चों को पोलियो ड्राॅप्स पिलाने के लिए भी 37 सदस्यों वाली  13 मोबाइल टीमें गठित की गई हैं। पोलियो अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए 71 सुपरवाईज़र भी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए कुल 2770 सदस्यों की डयूटी लगाई गई है।

https://propertyliquid.com/


इन-इन क्षेत्रों में घर-घर जाकर पिलाई जायेगी पोलियो खुराक

उन्होंने बताया कि इंदिरा काॅलोनी, राजीव काॅलोनी, बूढ़नपुर, हरीपुर, अभयपुर, फतेहपुर और कुंडी, सकेतड़ी, भैंसा टिब्बा, नाडा, आशियाना सेक्टर-19, 20, 28, 26, औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 व 2 और सेक्टर-19 में बच्चों को घर घर जाकर पोलियो की ड्राप्स पिलायी जाएगी ।

इस अवसर पर अर्बन नोडल अधिकारी डाॅ. सोनल, अर्बन हैल्थ कंसलटेंट डाॅ. शिल्पा और अर्बन हैल्थ सेंटर सेक्टर 16 की मेडीकल आॅफिसर डाॅ. दिक्षा भी उपस्थित थी।