जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आदेश जारी कर 14 अधिकारियों को किया इंसिडेंट कमांडर्स नियुक्त

-कोरोना के नये वेरियेंट ओमिक्रोन के मद्देनजर कोरोना को फैलने से रोकने के लिये जारी किये आदेश


-कोरोना उपयुक्त व्यवहार की पालना सुनिश्चित करवाने के लिये प्रत्येक इंसीडेंटस कमांडर्स के साथ एक-एक पुलिस कर्मचारी की लगाई गई ड्यूटी-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 18 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कोरोना के नये वेरियेंट ओमिक्रोन के मद्देनजर कोरोना के फैलाव को रोकने के लिये 14 अधिकारियों को इंसिडेंट कमांडर्स नियुक्त किया है। इंसीडेंट कमांडर्स अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में कोविड के संक्रमण को रोकने के लिये सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों के चालान करेंगे। इस कार्य में सहायता के लिये प्रत्येक इंसीडेंटस कमांडर्स के साथ एक-एक पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है।


जिन अधिकारियों को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त गया है, उनमें श्री राजंेंद्र सिंह पीओ, जिला वन अधिकारी मोरनी भूपेंद्र सिंह राघव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीई श्री विनोद कुमार, पंचायती राज के एसडीई श्री रमेश वर्मा, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एसडीई श्री हेमंत शर्मा, पंचकूला के एएससीओ श्री राहुल बारकोडिया, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता श्री जसवंत सिंह, जिला सांख्यिकीय अधिकारी श्री सुनील जाखर, डीएसडब्ल्यूओ पंचकूला श्री विशाल सैनी, एचएसपीसीबी पंचकूला श्री वीरेंद्र पुनिया, डीसीडब्ल्यूओ पंचकूला श्री भगत सिंह, जिला बागवानी अधिकारी श्री अशोक कौशिक और सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री अनुराग गोयल शामिल है।


जिलाधीश के आदेशानुसार श्री राजंेंद्र सिंह पीओ को नवा नगर, शाहपुर, खोकरा, गोरख नाथ, माधववाला, कोना, रामपुर जंगी, खोलमुला, खोल फतेहसिंह, नानकपुर, रामनगर, करनपुर, चरनिया, झोलूवाल, ग्रीडा, कीरतपुर, बसवाल, माजरी जाटन, धामाला, सुखो माजरी, वासुदेवपुरा, लोहगढ़ व प्रेमपुरा के लिये इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार डीएफओ मोरनी श्री भूपेंद्र सिंह राघव को बनोई खुदाबक्श, बाढ, नग्गल रूटल, खेड़ावाली, पपलोहा, माजरी, मेहताब, नग्गल, भागा, कंडायला, ओरियन, खेडा सीताराम के लिये, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता श्री एनके पायल टागरा कालीराम, टागरा साहू, टीपरा, एचएमटी पिंजौर, फिरोजपुर, मानकपुर नानकचंद, मानकपुर ठाकुरदास, मानकपुर देवीलाल, पिंजौर, सुरजपुर, धर्मपुर, रथपुर, बिटना और कालका के लिये नियुक्त किया गया हैं।

https://propertyliquid.com


जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीई श्री विनोद कुमार को भागवाना, भोगपुर, इस्लाम नगर, गणेशपुर, भोरिया, जनौली, खोई, टकरोग मीरपुर, बक्शीवाला, जबरोट, मल्लाह, खोरकू, चिकन, फतेहपुर, दीवानवाला, फतेहपुर, दीवानवाला, नांदपुर, रामपुर सीयूडी, रज्जीपुर झाझरा, भगवानपुर, अमरावती, रायपुर, गुमथला के लिये, पंचायती राज के एसडीई श्री रमेश वर्मा को जल्लाह, कोटियां, मोरनी हील और भोज मोरनी हिल के लिये, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एसडीई श्री हेमंत शर्मा को मानक टबरा, कजामपुर, त्रिलोकपुर, गणेशपुर, भुड, खेरीवाली, परवाला, टपरियां, फिरोजपुर, हंगोला, भारोली, रामपुर, रेहना, सुल्तानपुर, बधोर, गोविंदपुर, शाहपुर, रायपुररानी, गारही, टाबर, भूड, मंडलाय प्यारेवाला, हरयोली, हरीपुर व हंगोली के लिये, पंचकूला के एएससीओ श्री राहुल बारकोडिया को गांव बलदवाला, टूरो, थाथार, जोली, डांडलावार्ड, गनौली, समलेहरी, साहजानपुर, टिब्बी, रत्ता, टिब्बी, मीरपुर, माजरा, बडाना कलां, खेरी, भानवाली, थारवा, मौली, नटवाल, टोडा, ककराली, गोलपुरा, जसपुर, बागवाली और बागवाला के लिये इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया हैं।


नगर निगम के कार्यकारी अभियंता श्री जसवंत सिंह को गांव भैसा टिब्बा, सकेतड़ी, एमडीसी सेक्टर-4, 5, 6, 7, और 8 के लिये, जिला सांख्यिकीय अधिकारी श्री सुनील जाखर को सेक्टर-23, 24, 25, 26, 27, 28, और 31, नग्गल मोंगीनंद, रामगढ, मानका, बना मदनपुर, बिला, जसवंतगढ और गांव नाडा के लिये, डीएसडब्ल्यूओ पंचकूला श्री विशाल सैनी को सेक्टर-2, 4, गांव हरीपुर, महेशपुर, सेक्टर-21, 20, फतेहपुर, कुंडी, चंडीकोटला, खडक मंगोली, बीरघग्गर, चैकी, माजरी और देवी नगर के लिये, एचएसपीसीबी पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी श्री वीरेंद्र पुनिया को  सेक्टर-9, 10, 11, 12, 12ए, 16, 17 और सेक्टर-18 के लिये, डीसीडब्ल्यूओ पंचकूला श्री भगत सिंह को सेक्टर-14, 15, 19, ओद्योगिक क्षेत्र फेज-1 और 2 पंचकूला और गांव अभयपुर के लिये, जिला बागवानी अधिकारी श्री अशोक कोशिक को गांव टिब्बी, खेतपराली, रतेवाली, बुंगा, आसरेवाली, डबकोरी, कोट, खंगेसरा, श्यामटू, टोका, खटोली और ढंडेरू के लिये और सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री अनुराग गोयल को  रेहावड, अलीपुर, नग्गल, ज्लोली, कामी, सुल्तापुर, बरवाला, बतौड़, भगवानपुर, भरेली और नवां गांव के लिये इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया हैं।