Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पंचकूला में स्थापित कोविड केयर सेंटरो का किया निरीक्षण

-कोविड केयर सेंटरों में मरीजों के लिए किए गए प्रबंधों का लिया जायजा

-सेंटरों में मरीजों के लिए आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए डॉक्टर, पैरा मेडीकल और अन्य स्टॉफ की लगाई गई है डयूटी- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 9 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज माता मनसा देवी मंदिर के समीप जटायु यात्रिका, सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 12 तथा सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 21 में स्थापित किए गए कोविड केयर सेंटरों का दौरा किया और वहां मरीजों के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया।


इस अवसर पर कोविड केयर सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ विकास गुप्ता भी उपस्थित थे।


उपायुक्त ने कोविड केयर सेंटरों में कोविड संक्रमित मरीजों को दी जाने वाली चिकित्सा व अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड केयर सेंटर के रूप में तैयार किए गए कमरों का निरीक्षण किया और वहां मरीजों के लिए रहने की व्यवस्था के साथ-साथ स्वच्छ खान-पान, आवश्यक दवाईयों, इंजेक्शन, ऑक्सीजन सिलंडर व कंसनट्रेटर के बारे में गहनता से जानकारी हासिल की।
कोविड केयर सेंटरों के निरीक्षण करने उपरांत श्री महावीर कौशिक ने बताया कि इन तीनों कोविड केयर सेंटरों में लगभग 100 बैडों की व्यवस्था की गई है, जिसमें जटायु यात्रिका में 25 बैड, सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 12 में 40 बैड तथा सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 21 में 35 बैड शामिल हैं। इसके अलावा इन सभी कोविड केयर सेंटरों में स्वच्छ खान-पान, आवश्यक दवाईयों, इंजेक्शन, ऑक्सीजन सिलंडर व कंसनट्रेटर की व्यवस्था भी की गई है। प्रेत्येक कोविड केयर सेंटर में एक डॉक्टर रूम स्थापित किया गया है और वहां 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए डॉक्टर, पैरा मेडीकल और अन्य स्टॉफ की रोटेशन के आधार पर डयूटी लगाई गई है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि इन कोविड केयर सेंटरों के अलावा राजकीय महाविद्यालय कालका, राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 तथा स्वामी देवी दयाल इंजिनियरिंग कॉलेज बरवाला में कोविड केयर सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वामी देवी दयाल इंजिनियरिंग कॉलेज बरवाला में 200 बैड की क्षमता है लेकिन अभी मरीजों की संख्या को देखते हुए वहां पर 50 बैड स्थापित किए जा रहे हैं जो कि जरूरत पड़ने पर बढाए जा सकते हैं। इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय कालका में 60 बैडों की व्यवस्था की जा रही है, जिसके लिए एक होस्टल लिया गया है लेकिन आवश्यकता पड़ने पर महाविद्यालय के दूसरे होस्टल को भी प्रयोग किया जा सकता है जिसमें अतिरिक्त 60 बैडों की व्यवस्था की जा सकती है। इसी प्रकार राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 में 50 बैडों की व्यवस्था की जा रही है।


उन्होंने बताया कि कोविड केयर सेंटरों के संचालन के लिए ओवर ऑल इंचार्ज नियुक्त करने के साथ-साथ वहां स्वच्छ खाना, पीने के लिए स्वच्छ पानी, दवाईयां, सुरक्षा, नियमित साफ-सफाई, सेनीटाईजेशन तथा ठोस व बायोमेडीकल कचरे के निष्पादन के लिए अलग-अलग अधिकारियों को इंचार्ज नियुक्त किया गया है।