गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के संबध में फुल ड्रस फाईनल रिर्हसल के लिए ध्वजारोहण कर भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली

For Detailed News-

पंचकूला, 14 अगस्त- स्थानीय सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के संबध में तैयारियों की फुल ड्रस फाईनल रिर्हसल हुई, जिसमें उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली।


इस अवसर पर उनके साथ पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा, एसडीएम रिचा राठी, नगराधीश सिमनजीत कौर व जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।


श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को देशभक्ति की भावना के साथ कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी. दलाल मुख्य अतिथि होंगे। मुख्य अतिथि कल यानी 15 अगस्त को प्रातः 8.58 मिनट पर ध्वजारोहण करेंगे और उसके उपरांत मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी के लिए अनेक वीर सेनानियों ने अपने प्राण नयौछावर किए थे। उन्होंने कहा कि युवाओं को ऐसे महान् सेनानियों से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश की एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के साथ-साथ अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंत में स्वामित्व योजना के तहत पांच लाभार्थियों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक के प्रमाण पत्र वितरित किए जायेंगे।


इस अवसर पर उपायुक्त ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए की जा रही तैयारियों का जायज़ा लिया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 के माध्यम से कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन भी किया जा रहा है जहां लोग टीकाकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्षा की स्थिति को देखते हुए इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम परिसर में उचित प्रबंध किए गए हैं।

https://propertyliquid.com


फुल ड्रेस फाईनल रिर्हसल के दौरान परेड कमांडर ऐसीपी  विजय नेहरा की अगुवाई में हरियाणा पुलिस, हरियाणा महिला पुलिस, हरियाणा गृह रक्षा, एन.सी.सी सीनियर डवीजन राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला, एन.सी.सी सीनियर विंग राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला, एन.सी.सी जुनियर डवीजन और एन.सी.सी जुनियर विंग द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा सार्थक विद्यालय सेक्टर 12ए के विद्यार्थियों द्वारा डंबल शो व राजकीय कन्या विद्यालय सेक्टर 15 की छात्राओं द्वारा पीटी शो का प्रदर्शन किया गया। वहीं सार्थक विद्यालय सेक्टर 12ए, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। संस्कृति विद्यालय सेक्टर 20 के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया।