IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जिला में कोरोना के मामलों में काॅफी कमी आई है और कोविड की दूसरी वेव लगभग समाप्ति की ओर है।

For Detailed News-

पंचकूला, 9 जून- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जिला में कोरोना के मामलों में काॅफी कमी आई है और कोविड की दूसरी वेव लगभग समाप्ति की ओर है। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि फिर भी वे सतर्क रहे और किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही ना बरते। इसके साथ साथ वे सामाजिक दूरी का पालन कर मास्क और सेनिटाईजर का प्रयोग अवश्य करें।


उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से प्रभावी ढंग से निपटने के लिये कोविड टीकाकरण के साथ साथ आईसीएमआर, भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा समय समय पर जारी की गई हिदयतों व दिशा निर्देशों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित की जा रही है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि इसी के मद्देनजर लघु सचिवालय के प्रथम मंजिल पर कोविड-19 के रोगियों की सहायता के लिये एक नियंत्रण कक्ष कार्य कर रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य जिला में कोरोना से संक्रमित रोगियों को समय पर दवाइयां, बिस्तर उपलब्ध करवाना और उनको अस्पताल में दाखिल करवाना है। उन्होंने कहा कि जिला का कोई भी नागरिक इस नियंत्रण कक्ष में हैल्प लाईन नंबर 0172-2590000 और 0172-2930222 पर काॅल करके मदद प्राप्त कर सकता हैं। यह हैल्प लाईन जिलावासियों की सेवा में 24×7 काम कर रही है।