अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

सिरसा, 7 जुलाई।


                      उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय में कोरोना महामारी में चुनौतीपूर्ण ड्यूटी के दौरान अपना दायित्व निभाने पर सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन, उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण, डा. दीप गगनेजा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

For Detailed News-


                      उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग की अहम भूमिका रही है। इस मुश्किल घड़ी में स्वास्थ्यकर्मी फ्रंट लाइन योद्धा के रुप में अपना दायित्व निभा रहे हैं, जो सराहनीय है। कोरोना काल में सभी अधिकारी, कर्मचारी निष्ठïा से अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं। अभी चुनौती बाकी है और अधिक सजगता और सतर्कता से काम करने की जरुरत है। सभी अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क का प्रयोग करें और सावधानी बरतें।

https://propertyliquid.com/



पार्षद व सरपंच लोगों को कोरोना बचाव के उपाय अपनाने के लिए करें प्रेरित


                      उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना के फैलाव के मद्देनजर सावधानी बेहद जरुरी है। नागरिक लापरवाही न बरतें और प्रशासन की हिदायतों व कोरोना से बचाव के उपायों को गंभीरता से अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। शहरी क्षेत्र में पार्षद और गांव में सरपंच आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन की हिदायतों की पालना व मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। गांवों में मुनादी करवा कर ग्रामीणों को जागरुक करें कि बिना वजह घर से न निकलें और अतिआवश्यक होने पर ही घर से निकलते समय अपनी मुंह को मास्क, अंगोछा या रुमाल से जरुर ढकें। इसके साथ-साथ हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं और दूसरे व्यक्ति से कम से कम 2 गज की दूरी की पालना करें। उन्होंने कहा कि पार्षद व सरपंच दूसरे जिलों से आने वालों की सूचना सिविल सर्जन को जरुर दें।


सब्जी विक्रेता व रेहड़ी चालक मास्क जरुर पहनें


                      उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि सब्जीमंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की गंभीरता से पालना हो और यह भी सुनिश्चित करें कि सब्जी-फल विक्रेता मास्क जरुर पहनें। इसके अलावा रेहड़ी चालक मास्क पहन कर ही सब्जी बेचें। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि खरीददारी के दौरान सोशल डिस्टेंस की पालना जरुर करें और घर वापसी पर साबुन या सैनिटाइजर से हाथों को जरुर साफ करें।

Watch This Video Till End….