*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

उपायुक्त मुुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 12 शैल्टर होम में अब तक 395 लोगों को रखा जा रहा है।

उपायुक्त मुुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 12 शैल्टर होम में अब तक 395 लोगों को रखा जा रहा है।

पंचकूला 6 अप्रैल- उपायुक्त मुुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 12 शैल्टर होम में अब तक 395 लोगों को रखा जा रहा है। इन्हें मानसिक रूप से सशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए प्रातःकाल के समय योगा अभ्यास करवाए जा रहे है।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि इन शैल्टर होम में करवाए जा रहे योगाभ्यास से नागरिक की दिनचर्या बनी हुई है और स्वयं को स्वस्थ्य महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि इन शैल्टर हेाम में खाने, पीने के अलावा रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जा रही है और अब तक इन केन्द्रों पर रह रहे नागरिकों का स्वास्थ्य निरीक्षण किया जा चुका है। इसके अलावा चाय नाश्ता का भी प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी स्थलों को  समय समय पर सेनीटाईज किया जा रहा है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!