आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला मे कुल 102 कोरोना के नए मरीज और आए

पंचकूला 29 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला मे कुल 102 कोरोना के नए मरीज और आए है। इनमे हिमाचल प्रदेश 3, चंडीगढ़ , पंजाब व कुरुक्षेत्र के 1,-1 मामले सहित 6 बाहर के भी शामिल है। उन्होंने बताया कि पंचकुला के 96 मामलों में पिंजौर के 20, कालका के 26, सेक्टर 21 के 5, सेक्टर 20 के 8, सेक्टर 15 के 6, सेक्टर 12 ए व 16 के 4 -4, सुरजपुर, सेक्टर 7, 17 में 3-3, रायपुर रानी, सेक्टर 14 व मोरनी में 2 -2, मामले शामिल है। इसी प्रकार सेक्टर 4, 9, 12, 26, रामगढ़, राजीव कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, हंगोला में एक एक मामला आया है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 2573 पॉजिटिव मामले आए है जिनमे पंचकूला के 2075 तथा 495 मामले बाहर के है। इनमे से 1266 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 790 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 32043 नमूने लिए गए है। इनमे 29000 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 469 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।