Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सोमवार 24 अगस्त को पंचकूला में 97 मामले पोजिटिव आए।

पंचकूला 24 अगस्त – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सोमवार 24 अगस्त को पंचकूला में 97 मामले पोजिटिव आए। इनमें चण्डीगढ के 12, पंजाब व कुरूक्षेत्र के 2-2, अम्बाला व यमुनानगर के 1-1 मामले सहित 18 बाहर के मामले शामिल है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला के 61 मामले आए हैं इनमें सैक्टर अभयपुर के 14, सैक्टर 8, 19 व पिंजौर में 5-5, इंदिरा कालोनी, सैक्टर 4, 5 ,6 में तीन-तीन, सैक्टर 15 में 4, सैक्टर 9, 10 व 20 में 2-2 तथा सैक्टर 2, 11, 12, 12 ए, 16, एमडीसी, कालका, राजीव कालोनी, औद्योगिक क्षेत्र, पुरानी पंचकूला व चण्डीमंदिर में भी एक-एक मामला पोजिटिव आया है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 29423 व्यक्तियों के नमूने लिए गए जिनमें से 27056 मामले नेगेटिव पाए गए तथा 320 के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि अब तक 1037 रोगी ठीक हो चुके हैं तथा जिला में 588 पोजिटिव मामले रह गए है जिनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। अब तक जिला में कुल 2047 मामले आए हैं जिनमें से 392 मामले बाहरी राज्यों से जिलों से संबधित है। इस प्रकार जिला में 1637 पोजिटिव मामले आए है।