राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिला में 23183 व्यक्तियों के कोरोना के नमूने लिए गए

पंचकूला 9 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिला में 23183 व्यक्तियों के कोरोना के नमूने लिए गए जिनमें से 21594 नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 483 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

For Detailed News-

nbf


उपायुक्त ने बताया कि जिला में रविवार को 44 नमूने पोजिटिव आए हैं इनमें 32 पचंकूला तथा 7 बाहरी राज्यों से जिलों से सबंधित है। मोहाली के 2, उतर प्रदेश, जालंधर, अम्बाला, चण्डीगढ व बद्दी का एक-एक मामला आया है। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 1106 मामले पोजिटिव पाए गए हैं जिनमें से 939 पंचकूला है।। इनमें से 531 ठीक हो गए हैं तथा 405 मामले एक्टिव रह गए है। उन्होंने बताया कि पंचकूला के आए मामलों में खेड़ा सीताराम व कालका के 4-4, सैक्टर 10 व ंिपंजौर के 3-3, एमडीसी सैक्टर 6 व सैक्टर 25 के 2-2 पोजिटिव शामिल है। इसी प्रकारसैक्टर 17, 18, 11, 14, 4, 19, 12ए, 8, 15, केथकुराली, अमरावती एंक्लेव, बसोलन, टीपरा व सीआरपीएफ का एक एक मामला भी पोजिटिव आया है। इसके अलावा 5 मामले ट्रेस किए जा रहे है।

https://propertyliquid.com/