*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शनिवार को कुल 69 कोरोना के नए मरीज पाए गए

पंचकूला 8 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शनिवार को कुल 69 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे चंडीगढ़, ढाकोली, बल्टाना के 2-2 व मोहाली का एक मामला सहित 7 बाहर के भी शामिल है। उन्होंने बताया कि पंचकुला के रायपुर रानी व सेक्टर 9 में 8-8, पिंजोर में 9 तथा आइ टी बी पी के 17 मामले भी पाए गए है। इसके अलावा
अभयपुर , सेक्टर 12 ए, सेक्टर 15 व सेक्टर 25 में 2-2 मामले आए है। इसी प्रकार सेक्टर 2, एम डी सी सेक्टर 4, 5, सेक्टर 8, कालका, सेक्टर 16, सेक्टर 4, सेक्टर 17 राजीव कॉलोनी, सेक्टर 20, सकेतड़ी, खंगेश्रा व हंगोला में एक एक मामले पॉजिटिव आए है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 1063 पॉजिटिव मामले आए है जिनमे पंचकूला के 907 तथा 155 मामले बाहर के है। इनमे से 497 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 407 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 22819 नमूने लिए गए है। इनमे 21018 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 738 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।