147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 18960 व्यक्तियों के नमूने लिए गए जिनमे से 17931 नगेटिव पाए गए

पंचकूला 30 जुलाई उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 18960 व्यक्तियों के नमूने लिए गए जिनमे से 17931 नगेटिव पाए गए है। इसके अलावा 355 व्यक्तियों को नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 537 पॉजिटिव मामले आ चुके है इनमे से 115 बाहर के जिलों व राज्यो से संबंधित है। जिला में 277 एक्टिव मामले है तथा इनमे से 253 रोगी ठीक हो चुके है।


उन्होंने बताया कि आज कुल 37 मामले पॉजिटिव आए है इनमे पंचकूला के 34 तथा पीर मुछाला ढकोलि ब अंबाला से भी एक एक मामला आया है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में सी आर पी एफ के 13 मामले आए है। इसके साथ ही रेली में एक, रामगढ़ में 1, सेक्टर 15 में 2, सेक्टर 7 में 2, सेक्टर 5 में एक, हाउसिंग बोर्ड कॉम्प्लेक्स सेक्टर 14 में 3, सेक्टर 9 में 2, सेक्टर 26 में एक, वी क़ कॉलोनी कालका में 5, धोबी मोहला कालका, तागरा हंसो कालका व शांति नगर कालका में भी एक एक मामला पॉजिटिव आया है।