उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के प्रबंधन की तैयारियों में तेजी लाने के लिए टेस्टिंग सुविधाओं को बढ़ाने, त्वरित गति से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग तथा क्लिनिकल मैनेजमेंट पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
पंचकूला 9 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के प्रबंधन की तैयारियों में तेजी लाने के लिए टेस्टिंग सुविधाओं को बढ़ाने, त्वरित गति से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग तथा क्लिनिकल मैनेजमेंट पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इसके अलावा कोविड-19 के पॉजीटिविटी रेट को कम करने के लिए विशेष रूप से कंटेनेंट जोन में टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि की जाए।
उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यापक स्तर पर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने के साथ टेस्टिंग क्षमता में भी वृद्धि करने से ही जिला में कोविड-19 की पॉजीटिविटी रेट को कम किया जा सकता है। इसके अलावा जिले में एंटीजन टेस्टिंग तथा जन-जागरूकता गतिविधियों को बढ़ाने बढाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने और प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए समय-समय पर सक्रिय रणनीति बनाकर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस दिन कोरोना का कोई नया मामला सामने आता है तो उसी दिन 80 प्रतिशत कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पूर्ण की जानी चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोविड-19 के सुरक्षित तंत्र को सुनिश्चित किया जाना चाहिए और उसका पूरा पालन किया जाना चाहिए। इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का सही क्रियान्वयन करने के साथ साथ, हर नागरिक के लिए फेस मास्क पहनना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए आईइसी गतिविधियों के महत्व को लेकर जागरूकता एवं गतिविधियाँ व्यापक रूप से की जानी चाहिए ताकि कोविड-19 लक्षणों से संक्रमित किसी भी व्यक्ति की सूचना समय पर दर्ज की जा सके। सके और पीड़ित व्यक्ति को इलाज के लिए समय पर अस्पताल ले जाया जा सके।