Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9628 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 9413 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए।

पंचकूला 30 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9628 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 9413 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 23 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। मंगलवार को सैक्टर 7 में 18 वर्षीय युवका का मामला पोजिटीव पाया गया है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 112 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 84 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। इसके अलावा 53 अन्य जिलों व राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 50471 स्क्रीनिंग व 109617 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की गई । इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख एक हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की हैं।


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 1153 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं । इसके अलावा विदेश से आने वाले 23 व्यक्तियों को होटलों में कावर्टाइन किया गया है। इनमे 7 पल्लवी, 7 पार्क रॉयल, 3 सूद भवन, 5 सिराज होटल तथा एक लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में रखा गया है।