IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा मासिक प्रगति बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा मासिक प्रगति  बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

पंचकूला,19 दिसम्बर-  उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा  ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्यव से कार्य करते हुए मुख्यमंत्री घोषणाओं सीएम विंडो व अन्य लोक कल्याणकारी परियोजनाओं को निश्चित समय में पूरा करें ताकि समाज के अंतिम छोर पर रहने वाले गरीब से गरीब व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। श्री आहूजा  आज यहां लघु सचिवालय में मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत विकास कार्यों, राजस्व कोर्ट केस, मनरेगा के अंर्तगत नई परियोजनाओं, गांवों में सफाई व्यवस्था एवं तलाबों के सौन्दर्यकरण, एमपीलैंड, आंगनवाडी केन्द्रों पर दी जाने वाली सुविधाएं, वुमेन हैल्पलाईन, बाल मजदूरी की रोकथाम, फैमली आई डी, सीएम विंडो, स्वच्छता अभियान, सिंगल यूजड प्लास्टिक के प्रयोग पर पाबंदी, लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन व अन्य मुख्य विकास कार्यों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। 

उन्होंने सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा की। इस बैठक में उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी तालमेल से कार्य करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणांए अति महत्वपूर्ण है। इन घोषणाओं को प्राथमिकता देते हुए अमलीजामा पहनाने के लिए विभागों द्वारा विशेष तरजीह दी जाए।उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं के अनुरुप करवाए जाने वाले विकास कार्यों  की जानकारी को अपडेट रखें तथा जिन कार्यों के टैंडर हो चुके हैं उन्हें शुरु करवाएं। उपायुक्त ने कहा कि सीएम विंडो पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को तुरंत निपटाएं तथा उनकी रिपोर्ट समय अनुसार भिजवाएं। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें सीएम विंडो आती है उनहका प्राथमिकता के आधार पर हल करवा कर पोर्टल पर ए.टी.आर. अपलोड अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें लंबित है उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाएं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग योजनाओं के लाभ से इसलियें वंचित रह जाते है क्योंकि उन्हें योजना व उसका लाभ हासिल करने की प्रक्रिया का सही ज्ञान नहंी होता। उन्होनंे कहा कि ऐसे लोगों का सही मार्गदर्शन करने की विशेष आवश्यकता है। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा मासिक प्रगति  बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

उपायुक्त ने इस बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के माध्यम से चल रही मुख्यमंत्री की विकास परियोजनाओं को लेकर की गई घोषणाओं की जानकारी ली। जिला कल्याण अधिकारी  से अनुसूचित एवं पिछड़ी जाति के विरूद्ध अत्याचार तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज केसो की समीक्षा ली। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी से लम्बित सीएम एनाउसमैंट व सरल केन्द्रों पर दी जा रही सेवाओं की प्रगति बारे समीक्षा ली। सचिव, मार्किट कमेटी से प्लास्टिक कैरी बैगस के प्रयोग की रोकथाम बारे की गई कार्यवाही की समीक्षा ली। जिला संख्यान अधिकारी से 20- सूत्रीय कार्यक्रम की जानकारी ली। जिला बाल संरक्षक अधिकारी से महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी स्कीमों की समीक्षा की और जरूरी आदेश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी से शिक्षा विभाग द्वारा जारी सभी स्कीमों की समीक्षा ली व स्कूलों में पीने के पानी, शौचालयों व बिजली के प्रबन्ध की समीक्षा ली। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक से खाद्य एवं पूर्ति विभाग की गतिविधियां एवं विभिन्न स्कीमों में लिफटिंग बारे और पैट्रोल पैम्पों, एलपीजी सप्लाई तथा डीलरों की चैंकिग। सम्पदा अधिकारी हुडडा से विभिन्न सैक्टरों की मार्किट में अनाधिकृत कब्जों को हटाने बारे। उपमण्डल अधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी से बुढ़ापा पैंशन,लाडलीं पैंशन आदि की अदायगी तथा पैंशनरों के बैंक खाते खोेलने व बैंकों के माध्यम से पैंशनों के वितरण के कार्य की प्रगति की समीक्षा ली। सहायक श्रम आयुक्त से जिला बंधुआ मजदूरी एवं बाल श्रम चैकसी समिति की समीक्षा तथा ईट भट्ठों पर विभिन्न श्रम कानूनों को लागू किए जाने बारे गतिविधियों की समीक्षा ली।बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, एसडीएम सुशील कुमार, नगराधीश नवीन आहुजा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!