अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा आयुषमान आपके द्वार वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए।

पंचकूला, 1 मार्च- ‘आयुषमान आप के द्वार‘ पखवाड़ा आज एक मार्च से 15 मार्च तक पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने पखवाड़े की शुरूआत नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला से आयुषमान आपके द्वार वाहन को हरी झंडी दिखा कर की।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि ये वाहन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मुनादी के जरिए लोगों को आयुषमान योजना के बारे में जागरूक करेगा। इस पखवाड़े के दौरान जिले में कुल 71 स्थानों पर आयुषमान कार्ड बनाने के शिविर प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त जिले के सभी सीएससी केन्द्रों पर रोजाना आयुषमान कार्ड बनाए जाएंगे।

https://propertyliquid.com

आयुषमान कार्ड बनाने के लिए लाभार्थी को अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड के साथ अपने नजदीकी सीएससी केन्द्र या सरकारी अस्पताल में जाकर संपर्क करना होगा।
इस मौके पर सिविल सर्जन पंचकूला डाॅ. जसजीत कौर, जिला नोडल अधिकारी, आयुषमान भारत पंचकूला डाॅ. अनुज बिश्नोई, डाॅ. नीरू कपूर, डाॅ. रमनदीप, डाॅ. मीनू, डाॅ. सरोज अग्रवाल, डाॅ. मनकीरत, डाॅ. विकास गुप्ता  सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।