आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शुक्रवार को 47 मामले पॉजिटिव आए है

पंचकूला 18 दिसम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शुक्रवार को 47 मामले पॉजिटिव आए है  इनमें 23 पुरूष व 15 महिलाओं सहित कुल 38 मामले पंचकूला से संबधित है।  

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 12669 मामले पोजिटिव आए है इनमें से पंचकूला के 9643 मामले पाए गए है। जिला में अब तक स्वास्थ्य विभाग के सार्थक प्रयासों सें 9186 रोगी ठीक हो गए हैं और अब जिला में 319 मामले ही पॉजिटिव रह गए है। उन्हांेने बताया कि विभाग द्वारा जिला में 128 आरटी पीसीआर व 998 रेपिट एंटीजन नमूने लिए है।  

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि  बेगवाली, देवीनगर, खड़क मंगोली, एमडीसी सैक्टर 5, मोरनी, पिंजौर, रामपुरझंगी, सैक्टर 25 व 26 में एक एक मामले पोजिटिव पाए गए है,। इसके अलावा सैक्टर 9, 12ए, 15, 16, 17, 19, 20 व 21 में दो दो, कालका, रायपुररानी व सैक्टर 10 में तीन तीन, सैक्टर 7 में चार  मामले पोजिटिव आए हैं जिन्हें आईसोलेट कर ईलाज किया जा रहा है।