उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शनिवार को 70 मामले पोजिटिव आए।
पंचकूला 3 अक्तूबर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शनिवार को 70 मामले पोजिटिव आए। इनमें 21 अन्य ट्रैस किए हुए मामले भी शामिल है। अब तक जिला में कुल 8197 मामले आए हैं जिनमें से 6189 पंचकूला के हैं। इनमें से 5308 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 790 मामले एक्टिव रह गए है और 68549 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।
उपायुक्त ने बताया कि बुढनपुर, खंगेसरा, खेड़ी, एमडीसी सैक्टर 5, नगल, पुराना पंचकूला, प्यारेवाला, रायपुररानी, रामपरु थाडयान, शाहपुर, सुलतानपुर, सुरजपुर, सैक्टर 6, 10, 12ए, 16, 17, व 27 में एक-एक मामले पोजिटिव आए है। इसके अलावा खड़क मंगोली, पुलिस लाईन, सैक्टर 12, 14, 21, 25 व 26 में दो-दो, सैक्टर 4, 9, 11 व 20 में 3-3, औद्योगिक क्षेत्र व सैक्टर 7 में चार-चार, पिंजौर व कालका में 5-5, सैक्टर 15 में 8 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।