अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में रविवार को 157 मामले पोजिटिव आए।

पंचकूला 19 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में रविवार को 157 मामले पोजिटिव आए। अब तक जिला में कुल 6574 मामले आए हैं जिनमें से 4927 पंचकूला के हैं। इनमें से 3544 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1321 मामले एक्टिव रह गए है और 58450 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अभयपुर, भगवानपुर, भैंसा टिब्बा, चण्डी मंदिर, बुढनपुर, देवीनगर, औद्योगिक क्षेत्र, खड़क मंगोली, खेड़ा, टिपरा, टागरा हाकिमपुर, शाहपुर, कुतबेेवाला, खेड़ावाली, नाडा साहेब, राजीव कालोनी, रतेवाली, रामगढ, सैक्टर 2, 17, 24, 27 में एक-एक मामला पोजिटिव आया है। इसी प्रकार हरीपुर, पुलिस लाईन, पावर कालोनी, सैक्टर 16 व 18 में दो दो, ढण्डारूडू, मोरनी, टोडा,सैक्टर 12ए व 25 में तीन तीन, इंदिरा कालोनी,सैक्टर 4, 8, 10 व 21 में चार चार, अमरावती एन्कलेव, गढीकोतहा, कालका, सैक्टर 7, 12, व 15 में पांच पांच मामले पोजिटिव आए है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि सैक्टर 26 में 6, सैक्टर 9 में 7, सैक्टर 19 में 9, पिंजौर व सैक्टर 20 में 10-10, रायपुरानी में 11 तथा सैक्टर 11में 12 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।