*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुखदर्शनपुर की गौशाला में शीघ्र सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करवाएं ताकि शहर की बेसहारा गायों को इस गौशाला मंे रखा जा सके।

पंचकूला 15 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुखदर्शनपुर की गौशाला में शीघ्र सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करवाएं ताकि शहर की बेसहारा गायों को इस गौशाला मंे रखा जा सके।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गौसेवा को सड़कों से गौशाला में छोड़ने की कार्रवाई 21 सितम्बर से शुरू की जाएगी। इसलिए अधिकारी इस गौशाला में पानी, बिजली की सुविधाएं तुरंत प्रभाव से शुरू करें। इसके लिए बिजली कनैक्शन के लिए तुरंत आवेदन करें और पानी के लिए बोर शुरू हो तब तक टैंकरों से पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ शैड बनाने का कार्य भी शुरू करवाया जाए ताकि उसे भी जल्द ही पूरा किया जा सके।


उपायुक्त ने कहा कि सुखदर्शनपुर गौशाला की तारबंदी भी पूरी की जाए। इसमें प्रबंधक एवं चैकीदार की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा शहर में घूमने वाले पालतु पशुओं को पकड़ने के लिए भी अभियान चलाया जाए, जो मालिक रात के समय पशुओं को छोड़ देते है, उन्हें पकड़ कर बाडे़ में रोका जाए और उन पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाए। अभियान के दौरान पीसीआर की भी डयूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई मालिक पालतु पशुओं को शहर में छोड़ता है तो उसके खिलाफ जुर्माने के साथ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी।

https://propertyliquid.com


नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह ने बताया कि गत माह के दौरान 216 पालतु पशुओं को पक़ड़कर उन पर 37 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा जनवरी माह से लेकर अब तक 375 पालतु पशुओं पर एक लाख 40 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।


बैठक में कालका के एसडीएम राकेश संधु, नगराधीश धीरज चहल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह, गौ सेवा आयोग के सचिव डा. कल्याण सिहं, कार्यकारी अधिकारी नगर निगम जरनैल सिंह, एसीपी सतीश कुमार, संजय खन्ना सहित पशुपालन विभाग के चिकित्सक भी उपस्थित रहे।