उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में मंगलवार को 218 मामले पोजिटिव आए।
पंचकूला 8 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में मंगलवार को 218 मामले पोजिटिव आए। इनमें 169 पंचकूला के है। अब तक जिला में कुल 4292 मामले आए हैं जिनमें से 3315 पंचकूला के हैं। इनमें से 2039 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1240 मामले एक्टिव रह गए है और 47057 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के गांव अभयपुर, भैंसा टिबा, चण्डीमंदिर, इंदिरा कालोनी, कोट, सैक्टर 3, 6, 7, 12, 22, लोहगढ, महेशपुर, मानकुपर, अमरावती एंन्क्लेव, सुरजपुर, टागरा हाकीमपुर, में एक एक, औद्योगिक क्षेत्र फेज-1, अब्दुलापुर, कर्णपुर, रायपुररानी, राजीव कालोनी, टिपरा, सैक्टर 2, 28, में 2-2, रामगढ, बरवाला, मंढावाला, मोगीनन्द, सैक्टर 12 ए, सैक्टर 17, में 3-3, एमडीसी सैक्टर 5, 26 में 4, सैक्टर 4, 10, 11, 25, 27 में 5, बाना, सैक्टर 20, 21, में 6, भैरांे की सेर, सैक्टर 14, 16, 19 में 7-7, सैक्टर 15 में 8, पिंजौर में 14, कालका में 18 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।