उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर एमडीसी सैक्टर 6 रेल विहार व सैक्टर 17 में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
पंचकूला 29 जून – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर एमडीसी सैक्टर 6 रेल विहार व सैक्टर 17 में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगता बफर जोन में रहेगा।
उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा ओवर आल इंचार्ज व एसडीई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे। इसी प्रकार टागरा गांव में कलीराम के मकान में एक अन्य पोजिटीव मामला आने पर कंटेनमेंट करते हुए एसडीएम कालका राकेश संधु को ओवल आल इंचार्ज व तहसीलदार वीरेन्द्र गिल उनकी मदद के लिए लगाए गए है।
इनमें सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।
जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने एक अन्य आदेश में पंचकूला के सैक्टर 20 व कैलाश हाईट कालका क्षेत्र को कंटेनमेंट से मुक्त कर दिया है।