उपायुक्त महावीर कौशिक ने अवैध अतिक्रमण को लेकर जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
-अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध प्रभावी तरीके से कार्रवाई करने के लिए सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्य करें अधिकारी-डीसी
पंचकूला, 1 अगस्त- उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला में अवैध अतिक्रमण को लेकर गठित जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा संबंधित अधिकारियांे को उचित दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने जिला नगर योजनाकार को निर्देश दिये कि अवैध निर्माण के विरूद्ध तोड़-फोड़ की कार्रवाई के एक दिन पूर्व संबंधित अधिकारियों को अवश्य अवगत करवाया जाए ताकि डेमोलीशन ड्राईव समय पर और प्रभावी ढंग से की जा सके। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से पूर्व डयूटी मैजिस्ट्रट, पुलिस अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधकारी आपस में संपर्क स्थापित कर लें ताकि तोड़-फोड़ की प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देने के बाद भी यदि अतिक्रमण नहीं हटाया जाता तो वहां प्राथमिकता के आधार पर अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि कार्रवाई के दौरान प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए ताकि किसी भी प्रकार के विरोध पर काबू पाया जा सके।
बैठक में उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि जुलाई माह में जिला नगर योजनाकार कार्यालय द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान 5 अवैध कालोनियों को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा 2 अवैध स्ट्रक्चर गिराए गए तथा 3 मामलों में एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनिता मलिक, एसीपी राज कुमार तथा ममता सौदा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी तथा जिला नगर योजनाकार गुंजन वर्मा सहित नगर निगम लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) चण्डीगढ के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।