उपायुक्त महावीर कौशिक ने 25 डाटा एंट्री आॅपरेटरों के स्थानांतरण आदेश किए जारी
पंचकूला, 2 अप्रैल- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने तुरंत प्रभाव से जिला कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में कार्यरत 25 डाटा एंट्री आॅपरेटरों के स्थानांतरण आदेश जारी किये है।
जिन डाटा एंट्री आॅपरेटरों का स्थानांतरण किया है, उनमें श्रीमती कमलजीत, विनय शर्मा, श्रीमती मंजूशा, श्री गुरविंद्र, श्री कासिम, श्री अश्वनी, श्री विकास कुमार, श्रीमती आरती, श्रीमती शालू, श्री रामबीर, श्री विनोद कुमार, श्रीमती अमनजीत कौर, श्री नरेंद्र सिंह, श्री जसबीर, श्री हेमंद कुमार, श्री रमेश कुमार, श्रीमती पूजा, श्री संजीव, श्री विक्रम, श्री शमशेर, सुश्री मीनाक्षी, श्री विपिन कुमार, श्री प्रवीण, श्री रोबिन, श्रीमती पूनम शामिल हैं।
जारी आदेशानुसार हैरिस तहसील कार्यालय से श्रीमती कमलजीत को अंत्योदय सरल केंद्र में मंजूशा के स्थान पर, एसके शाखा से श्रीमती विनय शर्मा को हैरिस तहसील कार्यालय में कमलजीत के स्थान पर, अंत्योदय सरल केंद्र से मंजूशा को हैरिस तहसील कार्यालय कालका में श्रीमती पूनम के स्थान पर, हैरिस तहसील कार्यालय कालका से श्री कासिम को फूटकर शाखा में श्री विनोद कुमार के स्थान पर, तहसील कार्यालय कालका श्री अश्वनी को हैरिस सब तहसील बरवाला श्री शमशेर के स्थान पर, फूटकर शाखा श्रीमती आरती को हैलरिस सब तहसील बरवाला में श्रीमती पूजा के स्थान पर, श्रीमती शालू को कार्यालय जिला राजस्व अधिकारी पंचकूला से हैलरिस जसील रायपुररानी श्री रोबिन के स्थान पर, श्री रामबीर को पेशी शाखा से हैलरिस सब तहसील मोरनी में श्री हेमंत के स्थान पर, श्री विनोद कुमार को फुटकर शाखा से हैरिस सब तहसील मोरनी में श्री विपिन के स्थान पर, श्रीमती अमनजीत कौर को कोविड कंट्रोल रूम से आरकेई शाखा में रिक्त स्थान पर, श्री नरेंद्र सिंह को कोविड कंट्रोल रूम से सरल केंद्र पंचकूला में रिक्त स्थान पर, श्री जसबीर को विकास शाखा से हैरिस तहसील रायपुररानी श्री राजीव कुमार के स्थान पर, श्री हेमंत कुमार को हैलरिस सब तहसील मोरनी से कार्यालय उपमंडल अधिकारी पंचकूला में श्री गुरविंद्र के स्थान पर, श्री रमेश कुमार को कार्यालय सब तहसील बरवाला से विकास शाखा में श्री जसबीर के स्थान पर, श्रीमती पूजा को हैलरिस सब तहसील बरवाला से फुटकर शाखा में श्री विनोद के स्थान पर, श्री संजीव को हैरिस तहसील कार्यालय रायपुररानी से फुटकर शाखा में श्रीमती आरती के स्थान पर, श्री विक्रम को हैलरिस तहसील कार्यालय से एसके शाखा में श्रीमती विनय शर्मा के स्थान पर, श्री शमशेर को हैरिस सब तहसील बरवाला से एलएफए में सुश्री मीनाक्षी के स्थान पर, सुश्री मीनाक्षी को एलएफए/पीएलए से कार्यालय जिला राजस्व अधिकारी पंचकूला में श्रीमती शालू के स्थान पर, श्री विपिन कुमार को हैरिस सब तहसील मोरनी से पेशी शाखा में श्री रामबीर के स्थान पर, श्री प्रवीण कुमार को वीआरके से सब तहसील बरवाला में श्री रमेश के स्थान पर, श्री रोबिन को हैलरिस तहसील रायपुररानी से वीआरके में श्री प्रवीण के स्थान पर और श्रीमती पूनम को हैलरिस, तहसील कार्यालय कालका से तहसील कार्यालय कालका में श्री अश्वनी कुमार के स्थान पर लगाया गया है।