Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

उपायुक्त महावीर कौशिक ने अवैध निर्माण को गिराने व शहरी इलाकों में अवैध कालोनियों को लेकर गठित डिस्ट्रिक टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की करी अध्यक्षता

-अवैध निर्माण के विरूद्ध डैमोलिशन ड्राईव बढाने के दिये निर्देश
– पुलिस विभाग निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समय पर पुलिस फोर्स की तैनाती करे सुनिश्चित- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 14 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में नियंत्रित क्षेत्रों में अवैध निर्माण को गिराने व शहरी इलाकों में अवैध कालोनियों को लेकर गठित डिस्ट्रिक टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों को जिला में अवैध निर्माण को हटाने के लिए काम में तेजी लाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए सभी संबंधित विभाग तत्परता से कार्य करें।


श्री कौशिक में निर्देश दिए की संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी ही बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चत करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई भी नोडल अधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के बैठक से अनुपस्थित पाया जाता है तो उनकी जगह किसी दूसरे अधिकारी को बैठक में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी को विषय की सही जानकारी होती है जिससे वह संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर बेहतर कार्य कर सकते है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि अवैध निर्माण के विरुद्ध दर्ज की गई एफ. आई. आर. से संबंधित सारा रिकॉर्ड जिला नगर योजनाकार कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि इसे ऑनलाइन अपलोड किया जा सके।


बैठक में बताया गया की पिंजौर और कालका से संबंधित रिकॉर्ड कार्यालय को प्राप्त हो चुका है जबकि चंडीमंदिर से रिकॉर्ड आना अभी बाकी है। उन्होंने पुलिस विभाग को यह भी निर्देश दिये कि वे डैमोलिशन ड्राईव के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समय पर पुलिस फोर्स की तैनाती करना सुनिश्चित करें ताकि अवैध निर्माण को हटाने के समय लोगों द्वारा किए जा रहे विरोध को कानून के दायरे में रहते हुए रोका जा सके।


उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) व नगर निगम को भी उनके अधीन आने वाले क्षेत्रों में अवैध निर्माण को हटाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की कई बार डेमोलिशन ड्राइव में किसी कारणवश ड्यूटी मजिस्ट्रेट नहीं आ पाते इसके लिए वैकल्पिक ड्यूटी मजिस्ट्रेट की व्यवस्था की जाएगी ताकि अवैध निर्माण को गिराने का कार्य प्रभावित ना हो।
 जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज ने बताया कि नवंबर माह में छह डेकोरेशन ड्राइव का कार्यक्रम तय किया गया था, जो शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है।


बैठक में नगर निगम पंचकूला,  नगर परिषद कालका, पुलिस विभाग,  लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।