उपायुक्त महावीर कौशिक ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा को किया रवाना
-हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए जागृत ब्राह्मण सभा को योगदान देने की करी अपील
पंचकूला, 1 अगस्त- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जागृत ब्राह्मण सभा पंचकूला द्वारा राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 से तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसे उपायुक्त महावीर कौशिक ने रवाना किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने पौधारोपण अभियान का भी शुभारंभ किया जिसके तहत विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए गए। यह तिरंगा यात्रा पंचकूला के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरी ।
पंचकूला के उपायुक्त महावीर कौशिक ने जागृत ब्राह्मण सभा के प्रधान एमपी शर्मा और महासचिव विकास कौशिक को शुभकामनाएं दी और कहा कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाया जाना है, जिसे सफल बनाने में जागृत ब्राह्मण सभा अपना योगदान दे।
सभा के प्रधान एमपी शर्मा ने बताया कि तिरंगा यात्रा के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जिन्होंने अपने हाथों में तिरंगा झंडा उठा रखा था।
महासचिव विकास कौशिक ने बताया कि नगर निगम की ओर से उन्हें हर घर तिरंगा अभियान का नोडल अफसर बनाया गया है, जिसके तहत विभिन्न संगठनों से हर घर तिरंगा में सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा और बच्चों में इस हर घर तिरंगा अभियान से देशभक्ति का जज्बा पैदा होगा।
इस अवसर पर पूर्व आईएएस राजीव शर्मा, ऋषिराज वशिष्ठ, भारतीय चिकित्सा परिषद हरियाणा के चेयरमैन, भारतीय चिकित्सा परिषद हरियाणा के सचिव दिनेश शर्मा, कौशल विभाग हरियाणा के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा, डीआईओ सतपाल शर्मा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण बागवानी विभाग की कार्यकारी अभियंता निधि भारद्वाज, उद्योगपति विनय शुक्ला, रविंदर शर्मा, जीडी शर्मा, एम एल बक्शी, राजेश शर्मा, आर ऐन शर्मा भी उपस्थित थे।