*उपायुक्त ने समाधान शिविर में खेतपुराली गांववासियों की समस्या का मौके पर किया समाधान*
*बरसाती नाले की मरम्मत के दिए निर्देश*
*जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित कोई भी शिकायत ना रहे लंबित-उपायुक्त*
पंचकूला, 15 सितंबर: उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने खेतपुराली गांववासियों की बरसाती नाला टूटने की शिकायत का मौके पर ही समाधान करते हुए बीडीओ बरवाला व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नाले की मरम्मत करने के निर्देश दिए ताकि गांववासियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में जिलावासियों की समस्याएं सुन रहे थे।
खेतपुराली निवासी भूरो देवी ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि नाला टूटने के कारण बारिश के दौरान पानी गांव में प्रवेश कर जाता है, जिसकी वजह से गांववासियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने बीडीओ बरवाला व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नाले का मुआयना कर तुरंत मरम्मत करवाने के निर्देश दिए ताकि बरसात का पानी आबादी वाले क्षेत्र में दाखिल ना हो।
जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित एक शिकायत का निवारण करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित सभी मामलों का एक तय समय सीमा में समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित कोई भी शिकायत लंबित ना रहे।
समाधान शिविर के दौरान उपायुक्त ने कुल 15 शिकायतों की सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के सभी जिलों में समाधान शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हुए है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार समाधान शिविर का आयोजन सोमवार और गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक किया जाता है ।समाधान शिविर में सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहते है ताकि एक ही छत के नीचे जिलावासियों की सभी समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए।
इस अवसर पर एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति, तहसीलदार सुरेश कुमार और विक्रम सिंगला, जिला राजस्व अधिकारी डॉ कुलदीप , गैर सरकारी सदस्य राजेंद्र नोनिवाल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, वन विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विभाग , शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, लोक निर्माण विभाग , सिंचाई, नगर निगम तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।