PU Announces Entry Regulations for Holi Celebrations on March 14, 2025

उपायुक्त ने सभी विभाग अपने लंबित मामलों का निपटान कर अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

For Detailed News

पंचकूला, 4 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता  में लघु सचिवालय के सभागार में मोबाईल टावर लगाने और दूरसंचार बुनियादी ढांचे से संबंधित अन्य लंबित मामलों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को अपने विभागों में लंबित मामलों का शीघ्र निपटान करने के निर्देश दिये।


उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार की पाॅलिसी के अनुसार पोर्टल पर आई किसी भी सेवा के लिए आए आवेदन पर तय समय सीमा में कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जो भी आवेदन आवश्यक दस्तावेजों सहित प्राप्त हुआ हो उसे स्वीकृत करें, अन्यथा आवेदन को अस्वीकृत करें, मामलों को अपने पास लंबित न रखें।  


उन्हांने विभागों को 11 मार्च तक सभी लंबित मामलों का निपटारा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिस टैलीकाॅम कंपनी द्वारा नोटिस दिये जाने के बावजूद भी दस्तावेज जमां नहीं करवाए उनका आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाए।


उपायुक्त ने जिला में लगने वाले टावर को लेकर भी टैलीकाॅम कमेटी के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पोर्टल पर प्राप्त टावर से संबंधित सभी आवेदन व समस्याओं को समय पर चैक करने व पोर्टल पर रिजेक्शन या स्वीकृति तुरंत अपलोड करने के निर्देश दिय। उन्होंने एचएसवीपी और नगर निगम की ज्यादा पैंडेंसी होने के कारण उन्हें अगली बैठक तक अपने लंबित मामले निपटाने को कहा। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) और एचएसआईआईडीसी को भी टावर की पैडेंसी को दूर करने और अगली बैठक में अपनी रिपोर्ट देने के निर्देश दिये।

https://propertyliquid.com/


बैठक में नगराधीश गौरव चैहान, नगर निगम पंचकूला के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, एसडीओ राज कुमार शर्मा, जिला उद्यौग के संयुक्त निदेशक बृज पाल, पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) के जेई तरूण दत्त, एमसी कालका के जेई हरजीत सिहं सहित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, एचएसआईआईडीसी के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।