पंचकूला 19 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने सभी उद्योगपतियों एवं व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों से आहवान् किया है कि जिला के उद्यमी गारंटिड एमरजेंसी के्रडिट लाईन स्कीम का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि यह योजना एवं पोर्टल आर्थिक योजना एंव नीति बनाने के लिए सहायता करेगा। इसलिए इसमें पंजीकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक एवं व्यवसायिक ईकाईयां प्रदेश सरकार द्वारा समय समय घोषित विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ ले सकेंगें।
उपायुक्त औद्योगिक एवं व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र उद्योगों एवं व्यापारी संगठनों की सहायता के पंजीकरण के लिए हैल्पडेस्क शुरू किया गया है।
मुख्य अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक ब्रिजेन्द्र ने वित मंत्रालय द्वारा घोषित आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत बैंकों के माध्यम से गारंटी एमरजैंसी क्रेडिट लाईन स्कीम के तहत उपलब्ध करवाई जा रही वितीय सहायता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक जिला के 552 लाभार्थियों को 14.68 करोड़ रुपए के ऋण की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इस योजना में अब तक 211 लाभार्थियों को 3.68 करोड़ रुपए की वितरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यदि किसी औद्योगिक ईकाई व व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों को कोई दिक्कत आती है तो वे दूरभाष 0172-2577717 पर सम्पर्क करके अपना समाधान करवा सकते है।
संयुक्त निदेशक जिला उद्योग केन्द्र गौरव शर्मा ने ताया कि एमएसएमई की ऋण संबधी समस्याओं के समाधान हेतू हरियाणा उद्यम पोर्टल डब्लुडब्लूडब्लुडाट सरलहरियणा डाॅट जीओव डाॅट इन का प्रावधान किया गया है। इस पोर्टल पर कोई भी उद्यमी एवं व्यवसायी अपनी ऋण संबधी दिक्कतों को आॅनलाईन दर्ज करवा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश उद्योगों, दुकानों एवं सभी प्रकार के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के पंजीकरण के लिए हरियाणा उद्यम ममोरेंडम पोर्टल लांच किया गया है।
बैठक में पूर्व प्रधान हरियाणा चैम्बर्स आफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज सी बी गोयल, बीबी सिंगल व्यापारी संघ, मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अमल गंभीर, दीप कृष्ण, व अन्य 6 औद्योगिक ईकाईयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
