Panjab University, Chandigarh Makes Significant Improvement in QS University Asia 2025 Rankings

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 19370 व्यक्तियों के नमूने लिए गए जिनमे से 18415 नगेटिव पाए गए

पंचकूला 31 जुलाई उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 19370 व्यक्तियों के नमूने लिए गए जिनमे से 18415 नगेटिव पाए गए है। इसके अलावा 247 व्यक्तियों को नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 708 पॉजिटिव मामले आ चुके है इनमे से पंचकूला के 561 तथा 120 बाहर के जिलों व राज्यो से संबंधित है। जिला में 294 एक्टिव मामले है तथा इनमे से 265 रोगी ठीक हो चुके है। उन्होंने बताया कि आज कुल 34 मामले पॉजिटिव आए है इनमे पंचकूला के 29 तथा जीरकपुर, व चण्डीगढ के एक एक तथा तीन दिल्ली सहित 5 बाहर के मामले आये है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में सी आर पी एफ के 1 मामले आए है। इसके साथ ही सैक्टर 8 में 6, सैक्टर 12 ए में एक, सैक्टर 21 में 5 षाहपुर में 6, मंढावाला , धर्मपुर, कालका, विष्वकर्मा कालोनी कालका, सैक्टर 19, सैक्टर 20 व सैक्टर 4 तथा हाउसिंग बोर्ड सैक्टर 19 में एक एक मामला आया है। इसके अलावा सैक्टर 2 में भी दो मामले पोजिटिव पाए गए है।