उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 15854 व्यक्तियों के नमने लिए गए
पंचकूला 21 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 15854 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 15337 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 102 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि आज जिला में 47 पोजिटिव मामले आए है इनमे 13 पंचकूला, 16 आई टी बी पी व 18 सी आर पी एफ के मामले पोजिटिव आए है। पिंजौर के 7, खेरावली के 2, महेशपुर 3 व सेक्टर 15 का एक मामला आया है।
इन स्थानों को कंटेनमेंट किया गया है। अब तक 327 पोजिटिव आए इनमे 80 बाहर के राज्यो व जिलों के है तथा कुल एक्टिव मामले 189 है ।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आए नमूनों में से 138 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के 954 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं। इसके अलावा विदेश से आने वाले 13 व्यक्तियों में से 7 पार्क रॉयल, 3 सिराज होटल सैक्टर 10 व 3 व्यक्तियों को सूद भवन में कावर्टाइन किया गया है।