उपायुक्त ने बताया कि दीपावली के पर्व पर दुकानदारों व रेहड़ी फड़ी वालों द्वारा टैंट तथा स्टाॅल लगाए जाने हैं उनकी बुकिंग नगर निगम द्वारा 7 नवम्बर से आरम्भ कर दी जाएगी।
पंचकूला 3 नवम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि दीपावली के पर्व पर दुकानदारों व रेहड़ी फड़ी वालों द्वारा टैंट तथा स्टाॅल लगाए जाने हैं उनकी बुकिंग नगर निगम द्वारा 7 नवम्बर से आरम्भ कर दी जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि इसके लिए दुकानदारों व रेहड़ी फड़ी वालों को निगम की वेबसाईट डब्लू डब्लू डब्लू डाॅट एमसी पंचकूला डाॅट ओआरजी से ऐप बुंिकंग स्टाल को डाउनलोड करना होगा। इसमें अलग अलग सैक्टरों में फीस जमा करवाने के उपरांत आॅनलाईन बुकिंग करवा सकते है। उन्होंने बताया कि कोविड के चलते दुकानदारों व रेहड़ी फड़ी वालों को यह सुविधा आॅनलाईन मुहैया करवाई गई है। बुकिंग के बाद दूकानदारों को अपने टैंट व स्टाल पर रसीद चस्पा करनी अवष्य होगी ताकि नगर निगम की टीम द्वारा हर टैंट व स्टाल की स्वीकृति व बुकिंग निरीक्षण के दौरान आसानी से जांच की जा सके।
उन्होंने बताया कि यदि निरीक्षण के दौरान कोई अनाधिकृत टैंट या स्टाल पाया जाता है तो निगम द्वारा निर्धारित दर से दोगुनी राषि संबधित व्यक्ति से वसूल की जाएगी। टैंट व स्टाल का क्षेत्र रेट, नियम एवं षर्तो की विस्तृत जानकारी भी एमसीपंचकूला की वेबसाईट पर उपलब्ध है।





