147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

उपायुक्त ने बताया कि जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मजदूरों के लिए 12 अस्थाई आश्रय स्थल बनाकर उनमंे आवश्यक सेवाएं मुहैया करवाने के लिए निर्देश दिए गए है।

पंचकूला 28 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मजदूरों के लिए 12 अस्थाई आश्रय स्थल बनाकर उनमंे आवश्यक सेवाएं मुहैया करवाने के लिए निर्देश दिए गए है।  इसके अलावा उनके स्वास्थ्य की भी जांच करने के आदेश जारी किए गए है।  उपायुक्त ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रामफल कटारिया इन अस्थाई आश्रय स्थलों में आवश्यक सेवाओं का प्रबंध सुनिश्चित करेंगें। उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर को प्राथमिक स्वास्थ्य ंजांच सेवाएं मुहैया करवाने एवं संबधित तहसीलदार एवं  नायब तहसीलदार को इंसीडेंट कमाण्डर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि संबधित स्कूलों के प्राचार्यो को इन अस्थाई शैल्टर होम का इंचार्ज बनाकर संबधित स्कूल स्टाफ के सहयोग से आवश्यक सेवाओं की पूर्ति करवाना सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए है।   उपायुक्त ने बताया कि राजकीय उच्च विद्यालय सैक्टर 17 में बनाए गए अस्थाई आश्रय स्थल की इंचार्ज सुमन, सामुदायिक केन्द्र राजकीय प्राईमरी स्कूल सैक्टर 20 के इंचार्ज जितेन्द्र  राजकीय प्राईमरी स्कूल पार्ट 11 सैक्टर 20 के इंचार्ज पिंकी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 19 के इंचार्ज महेन्द्र सिंह चैहान तथा राजकीय मिडल स्कूल एमडीसी के इंचार्ज सरोज को बनाया गया है। इसी प्रकार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सकेतड़ी में बनाए गए अस्थाई आश्रय स्थल के इंचार्ज अजय कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ की इंचार्ज सविता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला के इंचार्ज छतर सिंह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुररानी की इंचार्ज बिमला श्योराण, राजकीय उच्च विद्यालय मौली के इंचार्ज दीपक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका की इंचार्ज सुमन तथा राजकीय उच्च विद्यालय की इंचार्ज परमजीत को बनाया गया है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!