अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

उपायुक्त ने बताया कि जिला में अंत्योदय सरल पोर्टल एवं वैब हलरिस सैंटर पर ग्रामीण कृषि क्षेत्र की डीड रजिस्ट्रेषन की बुकिंग की प्रक्रिया में सुधार करने के लिए ई-अपोंयमेंट प्रक्रिया बंद कर दी गई है।

पंचकूला 21 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में अंत्योदय सरल पोर्टल एवं वैब हलरिस सैंटर पर ग्रामीण कृषि क्षेत्र की डीड रजिस्ट्रेषन की बुकिंग की प्रक्रिया में सुधार करने के लिए ई-अपोंयमेंट प्रक्रिया बंद कर दी गई है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अब कोई नागरिक तहसील व उपतहसील स्तर की अपनी डीड रजिस्टेªषन के लिए ीजचचरूध्ध्रंउंइंदकपण्दपबण्पद पर सीधे जाकर ई-अपोयमेंट की बुकिंग कर सकते है ओर इसके बाद होम पेज पर प्रोप्रटी रजिस्ट्रेषन डीड अपोयमेंट की उपलब्धता को चैक भी कर सकता है।

https://propertyliquid.com/