उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर और हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन में जिला के किसी भी नागरिक के पैदल व वाहन से आने जाने पर प्रतिबंध है।
पंचकूला, मई 5- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर और हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन में जिला के किसी भी नागरिक के पैदल व वाहन से आने जाने पर प्रतिबंध है। इसके लिये जिला के नागरिक ई-पास के माध्यम से आपात स्थिति में किसी कार्य के लिये आवागमन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कोशिक को ई-पास के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं और राजकीय माध्यमिक विद्यालय चंडीकोटला के पीटीआई मनोज कुमार व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोडा की एसआईएम श्रीमती पारूल इस कार्य में उप शिक्षा अधिकारी की सहायता करेंगे।
उन्होंने बताया कि उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कोशिक ई-पास के सभी पत्रों को प्राप्त कर आपात स्थिति को देखते हुये नागरिकों को ई-पास मुहैया करवायेंगे। उन्होंने बताया कि जिला का कोई भी नागरिक केवल आपात स्थिति के लिये ेंतंसींतलंदंण्हवअण्पद पर जाकर ई-पास के लिये पंजीकरण करवा सकता है।