*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त ने बटवाल के गा्रमीण की पक्का रास्ता बनवाए जाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए डीडीपीओ को मामले की जंाच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए

उपायुक्त ने समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 26 मार्च- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने समाधान शिविर में गांव बटवाल के जसबीर सिंह की पंचायती जमीन पर पक्का रास्ता बनवाए जाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए डीडीपीओ को मामले की जंाच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिला  की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी स्वयं शिविर से जुडते है व शिविरों में सुनी जा रही समस्याओं की मोनिटरिंग करते है।

गांव बटवाल निवासी जसबीर सिंह ने बताया कि उसके गांव में खसरा नंबर 47 और 48 जो कि पंचायत का है, उस खाली पडी पंचायत की जमीन पर पक्का रास्ता बनवाए जाए। बरसाती पानी की वजह से कीचड ज्यादा हो जाता है जिससे वंहा रह रहे परिवारों को कई दिक्कतों का सामना करना पडता है। उपायुक्त ने डीडीपीओ बरवाला को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी यहां जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एकत्रित हुए है। उन्होने निर्देश दिए कि जिले की जनता को बार बार अपने कार्यो के लिए चक्कर न काटने पडें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। उपायुक्त ने आज समाधान शिविर में जिला के 6 लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों  को उनके जल्द से जल्द समाधान के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com