राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति और सुरक्षित वाहन पाॅलिसी की बैठक की करी अध्यक्षता

-शहर में लोगों को सुचारू यातायात व्यवस्था मुहैया करवाने के लिये पुलिस सुनिश्चित करें कि वाहन केवल पार्किंग में ही खड़े होे-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

– महेशपुर में स्थित दुकानों के सामने वाहनों के खड़े होने से लगने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिये नगर निगम को 3 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

– नगर निगम और पुलिस विभाग माजरी चौक पर अवैध अतिक्रमण को प्राथमिकता के आधार पर हटाने के लिये चलाये एक संयुक्त अभियान-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 9 नवंबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने शहर में लोगों को सुचारू यातायात व्यवस्था मुहैया करवाने के लिये पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि वाहन केवल पार्किंग में ही खड़े हों और यदि कोई  वाहन सड़क पर खड़ा पाया जाता है तो उसे टो किया जाये ताकि यातायात प्रभावित ना हो।


श्री विनय प्रताप सिंह आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति और सुरक्षित वाहन पाॅलिसी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि नगर निगम के माध्यम से यातायात पुलिस को रेव्न्यू शेयरिंग माॅडल बेेसिस पर एक अतिरिक्त टाॅईंग मशीन उपलब्ध करवाई जायेगी। इसके लिये नगर निगम कमीशनर को शीघ्र ही एक पत्र भी लिखेंगें। उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पुलिस विभाग के साथ तालमेल कर शहर के विभिन्न स्थानों पर लोगों की सुरक्षा के लिये लगाये गये सीसीटीवी कैमरों के निर्बाध संचालन के लिये उनके सामने आने वाली पेड़ों की टहनियों की कटाई का कार्य 30 नवंबर तक पूरा करें। कालका-शिमला राजमार्ग पर गड्ढो की शिकायत पर उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण चंडीगढ़ के संबंधित अधिकारियों को गड्ढों की मरम्मत व पैचवर्क का कार्य भी 30 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिये और कहा कि सेक्टर-20 में खराब पड़ी ट्रेफिक लाईटों को 15 दिन के भीतर ठीक करवाया जाये।  
उन्होंने सभी रोड निर्माण एजेंसियों जैसे कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग (भवन व सड़के), हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शहरी स्थानीय निकाय/नगर निगम, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड तथा हरियाणा राज्य आधारभूत संरचना विकास निगम को निर्देश दिये कि वे सड़कों की मरम्मत से संबंधित कार्य शुरू करने से पहले यातायात पुलिस को अवश्य जानकारी दें ताकि पुलिस द्वारा पहले से ही सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिये सभी आवश्यक प्रबंध कर लिये जाये। उन्होंने कहा कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी संबंधित विभागों में समन्वय स्थापित कर नागरिकों को बेहतर यातायात व्यवस्था प्रदान करना है।

https://propertyliquid.com


सड़क सुरक्षा वाॅलंटियर्स द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर महेशपुर में स्थित दुकानों के सामने वाहनों के खड़े होने से जाम लगने की शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुये उपायुक्त ने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को इस समस्या के समाधान के लिये तुरंत आवश्यक कार्रवाही कर तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार माजरी चौंक पर ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिये उन्होंने नगर निगम को पुलिस विभाग के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को प्राथमिकता के आधार पर हटाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि विभागों के साथ साथ सड़क सुरक्षा वाॅलंटियर्स का कार्य लोगों को आ रही समस्याओं से प्रशासन को अवगत करवाना हैं और इस दिशा में वे सराहनीय कार्य कर रहे है।


इससे पूर्व बैठक में सभी सड़क निर्माण एजेंसियों ने उनके द्वारा किये गये रोड सेफ्टि आॅडिट, सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान और पांच किलोमीटर लंबी सड़क को माॅडल सड़क के रूप में विकसित करने के लिये किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बैठक में यह भी बताया गया कि सुरक्षित वाहन पाॅलिसी के तहत पंचकूला में सभी स्कूली बसों का निरीक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया हैं। फिर भी यदि कोई स्कूल अपने वाहनों का निरक्षण करवाना चाहता है तो वह मंगलवार के दिन बस स्टेंड सेक्टर-5 में करवा सकते है। बैठक में कालका एसडीएम को उनके अधीन आने वाले क्षेत्रों में स्कूली वाहनों की निरीक्षण करवाने के निर्देश दिये गये।

 
बैठक में एसडीएम कालका ममता शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी अमरेंद्र सिंह, एसीपी रमेश गुलिया सहित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग (भवन व सड़के), हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शहरी स्थानीय निकाय/नगर निगम, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, वन विभाग, हरियाणा रोडवेज के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।