Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

उपायुक्त ने जिला के लिये सीएम घोषणाओं की प्रगति की करी समीक्षा

-संबंधित विभागों के अधिकारियों को सीएम घोषणाओं के तहत कार्यों को शीघ्र अतिशीघ्र पूरा करने के दिये निर्देश-महावीर कौशिक

– विभाग हर महीने की 5 तारीख तक कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर उपलोड करना करें सुनिश्चित

For Detailed

पंचकूला, 29 जुलाई-      उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला पंचकूला की सीएम घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को सीएम घोषणाओं के तहत विभिन्न विकास कार्यों को शीघ्र अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि संबंधित विभाग मुख्यमंत्री घोषणाओं को प्राथमिकता से आपसी सामन्जशय स्थापित करते हुये तय समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि जिलावासियों को उनका लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि ऐसी विकास परियोजनायें, जहां कार्य एक से अधिक विभागों द्वारा किया जाना है वहां संबंधित अधिकारी समन्वय से कार्य करते हुये आवश्यक एनओसी और अन्य स्वीकृतियां समय पर लेना सुनिश्चित करें ताकि कार्य सुचारू रूप से चले और उन्हें समय पर पूरा किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि विभाग अपनी प्रगति रिपोर्ट कार्य पूरा होने की समय सीमा के साथ हर महीने की 5 तारीख तक डीडीपीओ के पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।


बैठक में उपायुक्त ने जिन विभागों की सीएम घोषणाओ ंकी प्रगति की समीक्षा की उनमें वन विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के), स्वास्थ्य, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, तकनीकी शिक्षा, खेल एवं युवा मामलें विभाग, कौशल विकास निगम, शहरी स्थानीय निकाय इत्यादि शामिल है।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर लाल गोयल, डिप्टी सिविल सर्जन शिवानी हुडा, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, वन मंडल अधिकारी बीएस राघव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कार्यकारी अभियंता एके गर्ग, हरियाणा रोडवेज के जनरल मैनेजर रविन्द्र पाठक, जिला खेल अधिकारी पूनम सोलंकी, तकनीकी शिक्षा विभाग के उपनिदेशक सुनील कुमार, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग के कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।