*MCC Apni Mandi & Day Market committee clears allotment plan, cancels Sector 37 Day Market*

उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तर्ज पर जिला स्तरीय गणतंत्र समारोह 26 जनवरी को परेड ग्राउंड ,सेक्टर 5 पर आयोजित किया जाएगा ।

उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तर्ज पर जिला स्तरीय गणतंत्र समारोह 26 जनवरी को परेड ग्राउंड ,सेक्टर 5 पर आयोजित किया जाएगा ।

पंचकूला ( 19  जनवरी )  उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तर्ज पर जिला स्तरीय गणतंत्र समारोह 26 जनवरी को परेड ग्राउंड , सेक्टर 5 पर आयोजित किया जाएगा । समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के ग्रह  एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज होंगे ।  उन्होंने बताया कि समारोह की तैयारियां बड़े उत्साह से की जा रही है । परेड के दौरान 10 टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट में भाग लिया जाएगा । इनमें महिला शक्ति का परिचय करवाने वाली महिला पुलिस प्लाटून, राजकीय कन्या महाविद्यालय ,सेक्टर 14 के साथ ही, पंचकूला पुलिस प्लाटून ,गृह रक्षी प्लाटून, आईटीबीपी की एक एक टुकड़ी, एनसीसी सीनियर डिवीजन प्लाटून ,स्कूली छात्र-छात्राएं, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला, लोकतंत्र के प्रहरी आदि शामिल हैं | परेड की रिहर्सल 21,22 , व 23 जनवरी को तथा अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को पूर्ण  वर्दी में समारोह स्थल पर की जाएगी  ,  जिसका निरीक्षण उपायुक्त व पुलिस उपायुक्त ने संयुक्त रूप से करेंगे | समारोह में 21 विभागों की झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा | इस दौरान विभागीय स्तर पर अपनी ड्यूटी के अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों – कर्मचारियों, अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में पुरस्कार विजेताओं व वीरगति प्राप्त सैनिकों की विधवाओं  तथा उनके आश्रितों को   व शिक्षा विभाग द्वारा 10 वीं व 12वीं कक्षा में बोर्ड स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा|

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!