जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा रेलगाड़ी, बस, जहाज एवं विशेष वाहन से पंचकूला में दूसरे राज्यों व जिलों से आने वाले आने वाले व्यक्तियों का डाटा एकत्र किया जा रहा है

पंचकूला  7 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा  रेलगाड़ी, बस, जहाज एवं विशेष वाहन से पंचकूला में दूसरे राज्यों व जिलों से आने वाले आने वाले व्यक्तियों का डाटा एकत्र किया जा रहा है ताकि उनकी कोरोना जाचं की जा सके। 

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि विशेषकर मुम्बई, दिल्ली, पूना, अहमदाबाद आदि अधिक कोरोना संक्रमण क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों के नमूने लिए जाएगंे। इसके लिए पंचकूला से बाहर कालका, पिंजौर, रायपुररानी आदि क्षेत्रों में आने वालों के नमूने स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित मैडिकल मोबाईल युनिट के माध्यम से लिए जाएगें। उन्होंने बताया कि पंचकूला में आने वाले व्यक्तियों के लिए सामान्य अस्पताल सैक्टर 6 में फ्लू काॅनर स्थापित किया गया है। इसलिए पंचकूला शहर में बाहर से आने वाले व्यक्ति नीजि स्तर पर इस केन्द्र में आकर अपनी जांच करवा सकते है।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि जिला में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को जिला प्रशासन की ओर से दूरभाष पर सम्पर्क करके कोरोना की जांच करवाने का अनुरोध भी किया जा रहा है। उन्होंने बाहर से आने वाले लोगों से अपील की है कि वे पंचकूला में कोरोना संक्रमण को रोकने में सहयोग करें और अपनी जिम्मेवारी एवं दायित्व समझते हुए जिला में आते ही निजी तौर अवश्य जांच करवा लें। 

उन्होंने बताया कि ऐसे नागरिकों की जानकारी एकत्र करने के लिए 6 नोडल अधिारियों की डयूटी लगाई गई है। सम्पदा अधिकारी शहरी विकास प्राधिकरण ममता शर्मा पंचकूला शहरी क्षेत्र व एसडीएम धीरज चहल इंटरनैशनल व घरेलू यात्रा करके आने वाले व्यक्तियों पर निगरानी कर जानकारी एकत्र करेंगेे। उपायुक्त ने बताया कि जिला विकास एवम् पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह जिला के सरपंचों से तालमेल कर ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले तथा महाप्रबंधक रोडवेज रविन्द्र पाठक बस व रेलगाड़ी से आने वाले एवम् सहायक लेबर कमीशनर नवीन शर्मा बाहर से आने वाले मजदूरों की निगरानी रखते हुए जानकारी एकत्र कर जिला सूचना एवम् विज्ञान अधिकारी को उनकी सूची सोपेंगे। जिला सूचना एवम् विज्ञान अधिकारी जिला के इन अधिकारियों से आई इन्फॉर्मेशन एकत्र कर सिविल सर्जन को प्रस्तुत करेंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!