गुरूग्राम अस्पताल का नाम श्री गुरू नानक देव जी के नाम पर किया गया - मुख्यमंत्री

उपायुक्त ने आदेष जारी कर कैलाष नर्सिंग इंस्टीच्यूट नजदीक अमरावती एन्कलेव चण्डीकोटला व युथ होस्टल सैक्टर 3 पंचकूला को पूर्ण रूप से कोविड केयर सैंटर के रूप में कार्य करने के लिए नोटिफाईड किया है।

पंचकूला 31 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेष जारी कर कैलाष नर्सिंग इंस्टीच्यूट नजदीक अमरावती एन्कलेव चण्डीकोटला युथ होस्टल सैक्टर 3 पंचकूला को पूर्ण रूप से कोविड केयर सैंटर के रूप में कार्य करने के लिए नोटिफाईड किया है।

For Detailed News-


आदेषानुसार इन केन्द्रों को नियमित रूप से चलाने एंव आवष्यक सुविधाओं के लिए डा. अनुज बिष्नोई, विषाल सैनी, इंसीडेंट कमाण्डर व नगर निगम के कार्यकारी अधिकरी जरनैल सिंह को सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर इन केन्द्रों की नियमित बैठक लेकर सभी कार्यो की समीक्षात्मक रिपोर्ट जिला प्रषासन को सौंपेंगी।

https://propertyliquid.com/