उपायुक्त ने आदेश जारी कर शहर की राजीव कालोनी कंटेनमेंट क्षेत्र से कोविड-19 के प्रकोप को घनी आबादी वाले इंदिरा कालोनी, बुढनपुर क्षेत्र में फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों को आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए।
पचंकूला, 21 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर शहर की राजीव कालोनी कंटेनमेंट क्षेत्र से कोविड-19 के प्रकोप को घनी आबादी वाले इंदिरा कालोनी, बुढनपुर क्षेत्र में फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों को आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार पुलिस उपायुक्त क्षेत्र में व्यक्तियों के आवागन पर रोक लगाने के लिए प्रवेश एवं निकासी द्वार पर पर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती करना सुनिश्चित करेगें। नगर निगम आयुक्त राशन की दुकानों, पानी के बिंदुओं और सार्वजनिक शौचालय क्षेत्रों की नियमित सेनीटाईज करना, स्वच्छता अभियान के तहत आवागमन वाले स्थानों पर बार बार हाथ धोने के लिए साबुन व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेगें। इसके अलावा किसी भी सामुदायिक हॉल, धार्मिक स्थानों, सड़क के किनारे भोजनालयों को बंद करना एवं बुखार व फ्लू जैसे लक्षणों के बारे में जानकारी के लिए सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना के अलावा इन क्षेत्रों के निवासियों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने का कार्य करेंगें।
उपायुक्त के आदेशानुसार सिविल सर्जन नियमित रूप से चिकित्सा निगरानी हेतू मेडिकल मोबाईल युनिट के माध्यम से फ्लू स्क्रीनिंग एवं लोगों का नमूने लेना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!