Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

उपायुक्त ने आदेश जारी कर कोरोणा के चलते गर्भवती महिलाओं को नॉन कोवीड डिलीवरी सुविधाए एवं सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सेक्टर 26 के राजकीय पॉलीक्लीनिक को मेटर्नल केयर हॉस्पिटल नोटीफाइड किया है।

For Detailed News-

पंचकूला 28 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर कोरोणा के चलते गर्भवती महिलाओं को नॉन कोवीड डिलीवरी सुविधाए एवं सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सेक्टर 26 के राजकीय पॉलीक्लीनिक को मेटर्नल केयर हॉस्पिटल नोटीफाइड किया है। इस पोलिक्लिनिक में नॉर्मल डिलीवरी सुविधाएं प्रदान की जाएगी । आदेशानुसार सिविल सर्जन इस राजकीय पॉलीक्लीनिक को मोडिफाई कर गर्भवती महिलाओं के लिए सभी सुविधा सुनिश्चित करेंगी। मेडिकल काउंसिल की गाइडलाइन अनुसार इस क्लीनिक में अतिरिक्त फर्नीचर, उपकरण, एसेसरीज, इंस्ट्रूमेंट, खपत के योग्य लाइन उपलब्ध करवाने के साथ साथ गर्भवती महिलाओं के कॉविद टेस्ट भी सुनिश्चित करेंगी। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए वाहन की सुविधाएं और मेटर्नाल डिलीवरी सर्विस के लिए ओवरऑल इंचार्ज नियुक्त करेंगी। क्लीनिक में चिकित्सकों, स्टाफ नर्स, स्वीपर, सिक्योरिटी आदि की तैनाती के साथ ब्लड का भी उचित प्रबंध करेंगी ताकि डिलीवरी के दौरान महिलाओ को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो सके।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….