उपायुक्त ने आदेश जारी कर अपराधिक अधिनियम 1973 की धारा 22 (1) एवं धारा 23 (1) के तहत प्रद्वत शक्तियों का प्रयेाग करते हुए सैक्टर 19, राजीव कालोनी, एवं माजरी कंटेनमेंट क्षेत्र में डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
पंचकूला 12 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर अपराधिक अधिनियम 1973 की धारा 22 (1) एवं धारा 23 (1) के तहत प्रद्वत शक्तियों का प्रयेाग करते हुए सैक्टर 19, राजीव कालोनी, एवं माजरी कंटेनमेंट क्षेत्र में डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा को पंचकूला कंटेनमेंट जोन का ओवर आल इंचार्ज बनाया है।जारी आदेशानुसार सैक्टर 19 कंटेनमेंट क्षेत्र में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता सत्यवान मोबाईल 9417591241, राजीव कालोनी क्षेत्र में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एएसडीई रामकुमार मोबाईल 9988085566 तथा माजरी एरिया में इसी विभाग के कनिष्ठ अभियंता उमेश मोबाईल 9417011269 को डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!