Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

उपायुक्त ने अवैध अतिक्रमण को रोकने और अनाधिकृत कालोनियों के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक की करी अध्यक्षता

अधिकारी सुनिश्चित करें कि अवैध अतिक्रमण हटाने के बाद पुनः अतिक्रमण ना हो- उपायुक्त *

अप्रैल माह में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध जारी किये गये नोटिस, डैमोलेशन ड्राईव व एफआईआर की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 16 मई-               उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने आज जिला सचिवालय के सभागार में अवैध अतिक्रमण को रोकने और अनाधिकृत कालोनियों के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने संबंधित  अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला में अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ साथ यह भी सुनिश्चित किया जाये कि वहां पुनः किसी प्रकार का अतिक्रमण ना हो।


बैठक में एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा और एसीपी किशोरी लाल भी उपस्थित थे।


     उपायुक्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि संबंधित एसएचओ अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में पैनी नजर रखें और सुनिश्चित करें कि जहां अवैध ढांचे/काॅलोनियों को गिराया गया है वहां बिना पूर्व अनुमति के दोबारा किसी प्रकार का निर्माण ना हो। उन्होंने जिला नगर योजनाकार को ऐसे ढांचो/काॅलोनियों की सूची पुलिस विभाग से सांझा करने के निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) के कार्यकारी अभियंताओं को नियंत्रित क्षेत्रों के बाहर शैड्यूल रोडस के साथ-साथ 30 मीटर के प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाही करने व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
उपायुक्त ने जिला नगर योजनाकार को अप्रैल माह में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध जारी किये गये नोटिस, डैमोलेशन ड्राईव व एफआईआर की रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने में किसी प्रकार की देरी ना करें। उन्होंने कहा कि जिला नगर योजनाकार कार्यालय और पुलिस विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें ताकि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके।


बैठक में जिला नगर योजनाकार जयदीप ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि अप्रैल माह में 6 डैमोलेशन ड्राईव चलाई गई और सभी में बिना किसी रूकावट के सफलतापूर्वक कार्रवाही की गई। उन्होंने बताया कि कार्यालय द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाही जारी रहेगी।  


     इस अवसर पर जिला अर्टोनी कार्यालय से रितु सिंह, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) चंडीगढ के कार्यकारी अभियंता अरूण सिहंमर, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कार्यकारी अभियंता एमजी जिंदल, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) के एसडीई अनिल कंबोज, यूएचबीएन बरवाला के एसडीओ आशीष चैपड़ा सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/