Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

उपायुक्त ने अंत्योदय सरल पोर्टल पर विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों की प्रगति की करी समीक्षा

-जिला पंचकूला को सरल पोर्टल के लिये 9.5 स्कोर प्राप्त करने पर दी बधाई

-विभाग सरकारी सेवाओं का लाभ लोगों तक और सरल एवं समयबद्ध तरीके से पंहुचाना करें सुनिश्चित-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 9 जनवरी-     उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में अंत्योदय सरल पोर्टल पर विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जिला पंचकूला को  अंत्योदय सरल पोर्टल के लिये 9.5 स्कोर प्राप्त करने और प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सभी विभागों को बधाई दी।


 उन्होंने साथ ही विभागों को निर्देश दिये कि वे इस बेहतर प्रदर्शन को जारी रखें और सरकारी सेवाओं का लाभ लोगों तक और सरल एवं समयबद्ध तरीके से पंहुचाना सुनिश्चित करें ताकि सरल स्कोर को और बढ़ाया जा सके।
उन्होंने जाति और आय प्रमाण पत्र के मामलों की समीक्षा करते हुये जिला नागरिक संसाधन सूचना विभाग (क्रीड) के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे मामलों की प्रतिदिन समीक्षा की जाये और प्राथमिकता के आधार पर उनका निपटान किया जाये ताकि लाभार्थी सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ उठा सके। बैठक में बताया गया कि संबंधित पटवारी द्वारा सत्यापन के बाद जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाता है जबकि आय प्रमाण पत्र पर संबंधित स्थानीय समिति के पांच सदस्यों द्वारा सत्यापित करने उपरांत जारी किया जाता है।


 उपायुक्त ने सरल पोर्टल पर राजस्व, परिवहन, हरियाणा राज्य ओद्यौगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम, लोक निर्माण (भवन एवं सड़क)े, शहरी स्थानीय निकाय, पशु पालन एवं डेयरी, पुलिस, उद्योग एवं वाणिज्य, सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण, पंचायत एवं विकास सहित विभिन्न विभागों के लंबित मामलों की समीक्षा की और उन्हें जल्द से जल्द ऐसे मामलों का निपटान कर पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान, एसीपी राजकुमार रंगा, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, तहसीलदार रायपुररानी वीरेंद्र गिल, नायब तहसीलदार हरदेव व अभिनव गौतम, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com