*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

उपायुक्त ने अंत्योदय सरल पोर्टल द्वारा दी जा रही सेवाओं को लेकर जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

– सभी विभागों को लंबित सर्विसिज को दो दिन में पूरा कर पोर्टल पर अपलोड करने के दिये निर्देश

-अंत्योदय सरल केन्द्र के माध्यम से जिला के लोगों को लगभग 235 सेवाएं करवाई जा रही है उपलब्ध

For Detailed News

पंचकूला, 4 जुलाई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में अंत्योदय सरल पोर्टल एवं राइट टू सर्विस एक्ट को लेकर जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों को अपने विभागों की लंबित सर्विसिज को दो दिन में पूरा कर पोर्टल पर अपलोड करने  के निर्देश दिये।
बैठक में टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग, अर्बन एण्ड लोकल बाॅडीज, कृषि विभाग, जिला कल्याण विभाग, उपमण्डल अधिकारी पंचकूला, उपमण्डल अधिकारी कालका, सिविल सर्जन पंचकूला, जिला सचिव-कम- परिवहन अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त, वन विभाग, मतस्य विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, तहसीलदार, पंचकूला, कालका व रायपुररानी, नायब तहसीलदार, पंचकूला, बरवाला, कालका, मोरनी, रायपुररानी, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला, रायपुररानी, मोरनी व पिंजौर, सचिव मार्किट कमेटी, पंचकूला, बरवाल, रायपुरानी तथा अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने विभागों से संबंधित दी जा रही सर्विसेज को लोगों को समयबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाएं ताकि लोगों को उनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि राईट टू सर्विस एक्ट के तहत तय सीमा में सर्विसेज को या तो रिजेक्ट करे या उस पर कार्रवाई करते हुए सेवा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा लोगों को प्रदान की जा रही सर्विसेज को देने का सरल माध्यम अपनाएं ताकि लोगों को जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही सर्विसेज का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।


उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को आरटीआई एक्ट-2014 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंत्योदय सरल केन्द्र के माध्यम से जिला के लोगों को लगभग 235 सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं।

ttps://propertyliquid.com/


बैठक में नगराधीश गौरव चैहान, आरटीओ, डीईओ अभिषेक दुग्गल, पशु पालन विभाग के एसडीओ सुरेंद्र दुहन,  मार्केंट कमेटी के सचिव दीपक कुमार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के ईओ त्रिलोक ठुकराल, एआरसीएस से वीरेंद्र सिंह और अन्य संबंधित विभागों अधिकारी मौजूद थे।