उपायुक्त- जिले के 8 राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को कोविड-19 रोगियों के लिये छोटे होम आईसोलेशन सेंटर बनाने के आदेश जारी किये
पंचकूला, 18 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिले में कोरोना के बढ़ते हुये मामलों के उछाल को देखते हुये जिले के 8 राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को कोविड-19 रोगियों के लिये छोटे होम आईसोलेशन सेंटर बनाने के आदेश जारी किये है।
जारी आदेशानुसार राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मल्लाह पिंजौर, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुररानी, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोरनी, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल थापली, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़ नगर निगम एरिया पंचकूला, राजकीय स्कूल गांव टिपरा कालका, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिंजौर को कोविड-19 रोगियों की इलाज व देखभाल के लिये छोटे होम आईसोलेशन सेंटर बनाना घोषित किया है।
इन कोविड सेंटरों के भलीभांति संचालन के लिये पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा को आवश्यक सुरक्षा के सभी प्रबंध सुनिश्चित करने के आदेश जारी किये है।
सिविल सर्जन डाॅ. जसजीत कौर इन छोटे होम आईसोलेशन सेंटरों में कोविड-19 के रोगियों की जांच के लिये स्वास्थ्य विभाग की टीम और आवश्यक स्वास्थ्य सुविधायें जुटाने का प्रबंध सुनिश्चित करेंगी।
खंड प्रभारी होम आईसोलेशन के आवास रख रखाव, भोजन और रोगियों के आने जाने की सारी जानकारी रखेंगे।
नगर निगम पंचकूला व कालका के कार्यकारी अभियंता इन होम आईसोलशन सेंटरों को सेनिटाईज करवाना और बायो मेडिकल कचरे का सही तरीके से निपटान करवाना सुनिश्चित करेंगे।